अगर आप सफल होना चाहते हैं
तो दूसरों को सफल होने में मदद कीजिये
आप खुद ब खुद सफल हो जायेंगे।(अज्ञात)
जल्दी मर जाना अच्छा है,पर बेकार की जिन्दगी जीना उससे लाख गुना बुरा है।(अज्ञात)
आप हर दिन इस तरह मेहनत करें जैसे कि आपका जीवन इसी पर निर्भर है।(अज्ञात)
अगर आप सोचते हैं कि आप प्रभाव उत्पन्न करने के लिये बहुत छोटे हैं,तो कमरे में एक मच्छर के साथ सोने की कोशिश कर के देख लें।(अनीता रोडिक)
जब किसी के मन में उड़ने का आवेग हो,तो वह रेंगने के लिये सहमत नहीं हो सकता।(हेलन केलर)
अगर A=सफलता है ,तो मंत्र है A=X+Y+Z,जहाँ Xकाम, Yलगन,व Zअपना मुँह बन्द रखना है।(आइंस्टीन)
आपका यह ब्लाग बहुत अच्छा और उपयोगी लगा। सुझाव बहुत व्यावहारिक एवं प्रभावकारी हैं।
जवाब देंहटाएं