कल मैने चेतन भगत की प्रसिद्ध किताब
one night @the call centreपढ़ी उसमें
मुझे भगवान का फोन करनाव सफलता के
चार नियम बताना सबसे अच्छा लगा।
चलिये वो नियम मै आपकोभी बताता हूँ।
पहला नियम-सफल होने के लिये मनुष्यमें थोडी़ बहुत बुद्धिमानी होनी चाहिये।
दूसरा नियम-मनुष्य में थोडी़ बहुत कल्पना-शक्ति होनी चाहिये।
तीसरा नियम-मनुष्य में आत्मविश्वास होना ही चाहिये।
चौथा नियम-चौथा नियम सुनकर सायद आपचौंक जाएँ।
चौथा नियम है असफलताआप जितने भी सफल
आदमियों
को जानतें होसबके बारे में विचार करें तो वे पहले
असफल हुयेफिर जा के सफल हुये।चाहे वे गाँधी जी हो,
अटल जीहों,कलाम जी हों,लिंकन हों,टाटा हों,बिल गेट्स
हों न्युटन हों आइनस्टीन हों या कोइ अन्य।
किसी ने ठीक ही कहा है
,"यदि आप सफल होना चाहते हैंतो अपनी असफलता की दर दुगनी कर दें"
जब तक आप असफल नहीं होगे तबतक आपकी
हँसी कैसेउडा़ई जायेगी ,आप गिरेंगे नहीं तो आप
का मजाक कैसे बनायाजायेगा,आप को नकारा कैसे
सिद्ध किया जा सकता है और जबतक ऐसा नहीं
होगा तब तक आप कैसे अपने आप को साबितकर
सकते हैं।आज हम लगभग जितनी भी अच्छे
वस्तुओं का उपयोग कर रहेंहैं वे दरसल ये
कुछ शुरू में हारे लोगों की सनक का नतीजा है।
रविवार, 23 नवंबर 2008
ए सीक्रेट लेटर टू माईसेल्फ
ब्रूसली का नाम तो आपने सुना ही होगा।
एकबार उन्होंने खुद को एक पत्र
लिखा,"ए सीक्रेट लेटर टू माईसेल्फ"।
उसमेंउन्होंने आने वाले दस वर्षों में अपनी इच्छाओं का
का ब्योरा दिया तथा लिखा किआने वाले
दस वर्षों में वे दुनिया के सबसेलोकप्रिय अभिनेता बनेंगे।
इस पत्र को वे हमेशाअपने पास रखते थे।1973 में
फिल्म "एंटर द ड्रैगन"रिलीज हुई और वह
सबसे ज्यादा पारिश्रमिक पानेवाले नायकों
की सूची में आ गये।हालीवुड में इसपत्र को
आज भी सभांल कर रखा गया है।
ये हुई इनकी बात अब सफल होने कीबारी आपकी है
क्यों नहीं खुद को एक पत्रलिखा जाय।
नया साल आने वाला है क्योंना नये साल में हम कुछ नया करें।
आप आने वाले साल में क्या पाना चाहतेहैं उसकी
लिस्ट बनायें और रोज रात को सोने से पहले उसे
एक बार अवश्य पढे़।
नया साल आपके जीवन में ढेर सारी खुसीयाँ लाये।
एकबार उन्होंने खुद को एक पत्र
लिखा,"ए सीक्रेट लेटर टू माईसेल्फ"।
उसमेंउन्होंने आने वाले दस वर्षों में अपनी इच्छाओं का
का ब्योरा दिया तथा लिखा किआने वाले
दस वर्षों में वे दुनिया के सबसेलोकप्रिय अभिनेता बनेंगे।
इस पत्र को वे हमेशाअपने पास रखते थे।1973 में
फिल्म "एंटर द ड्रैगन"रिलीज हुई और वह
सबसे ज्यादा पारिश्रमिक पानेवाले नायकों
की सूची में आ गये।हालीवुड में इसपत्र को
आज भी सभांल कर रखा गया है।
ये हुई इनकी बात अब सफल होने कीबारी आपकी है
क्यों नहीं खुद को एक पत्रलिखा जाय।
नया साल आने वाला है क्योंना नये साल में हम कुछ नया करें।
आप आने वाले साल में क्या पाना चाहतेहैं उसकी
लिस्ट बनायें और रोज रात को सोने से पहले उसे
एक बार अवश्य पढे़।
नया साल आपके जीवन में ढेर सारी खुसीयाँ लाये।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)