गुरुवार, 14 मई 2009

जोश में होश ना खोयें

दस आदमी और एक औरत हेलीकाप्टर से रस्सी द्वारा लटके है रस्सी
कमजोर होने की वजह से एक साथ इतने लोगों को एक साथ लेकर चलना सं भव नहीं था।कम से कम एक आदमी को रस्सी छोड़नी ही थी,नहीं तो बाकी सभी मारे जाते।
इस काम के लिये कौन अपनी जान जोखिम में डालेगा?इस बात पर गहन विचार मंथन चल रहा था।तभी इकलौती महिला ने भावुक होकर कहा ,"मै स्वेच्छा से रस्सी छोड़ने के लिये तैयार हूँ,क्योंकि त्याग करना स्त्री का स्वभाव रहा है और वह रोज अपने घर,अपने बच्चों तथा पति के लिये नि:स्वार्थ भाव से त्याग करती है"
जैसे ही महिला ने अपनी बात समाप्त की,सभी आदमी एक साथ ताली बजाने लगे आगे आप जानते हैं क्या हुआ होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

g
o
l
B
y
M
o
T
e
m
o
c
l
e
W