बुधवार, 28 अप्रैल 2010

हम गमलों को नहीं बल्कि बच्चों को पाल रहे हैं।


मेरे पडोसी के दो बच्चे हैं,जिनकी उम्र पाँच व सात साल है।एक दिन मेरा पडोसी अपने बच्चों को टेनिस खेलना सिखा रहा था।फिर मेरा पडोसी पेपर पढने लगा व बच्चे आपस मे खेलने लगे।कुछ बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई तभी बडे लड़के ने छोटे को धक्का दे दिया और छोटा बच्चा फूलों के गमले पर गिर गया।और महगे गमले टूट गये।
मेरे पडोसी ने जब गमलों को देखा तो उसका संयम जवाब दे गया।वह उँची आवाज मे अपने बच्चों को डाटने लगा।पडोसी की पत्नि बाहर आई और पडोसी से बोली सान्त हो जायो और याद रखो हम गमलों को नहीं बल्कि बच्चों को पाल रहे हैं।