रविवार, 2 नवंबर 2008

हारने के लिये नहीं आया

मै तब तक जुटा रहूँगा जब तक

कि मै सफल ना हो जाऊँ,

मै इस संसार में हारने के लिये

नहीं आया हूँ,न ही मेरी शिराओं


में असफलता प्रवाहित हो रही है

मै कोई भेड़ नहीं जिसे कोई

गडेरिया


हाँके।मै एक शेर हूँ और मै भेड़ की

तरह चलने या बात करने से

इन्कार करता हूँ।



g
o
l
B
y
M
o
T
e
m
o
c
l
e
W