शनिवार, 31 मई 2008

body language

आँख
कुछ लोगों की आँखे छोटी होती हैं, कुछ की बडी़।बडी़ आँख वाले लोग भोले होते हैं यह भी कह सकते हैं कि उन्हें आसानी से मुर्ख बनाया जा सकता है।छोटी आँख वाले लोग शातिर होते है जैसे  रिकी पोन्टिंग इनसे हमेसा सावधान रहना चाहिये।

body language

हाथ मुहँ पर ले जाना

अगर कोई अपना हाथ अपने मुहँ पर ले जा कर रखता है तो इसका मतलब है कि वह या तो असुरछित मह्सूस कर रहा है या कोइ निर्णय लेने जा रहा है।
जब हम छोटे होते हैं और असुरछित मह्सूस करते है तो अपना मुँह अपनी माँ के
गोद मे छुपा लेते हैं वही आदत बडे़ होने पर भी लगी रहती है।

कहानी

बोझ
पहाड़ पर एक लड़की अपनी पीठ पर अपने भाई को लादकर उपर चढ़ रही थी।
जब एक राह्गीर ने यह देखा तो उसने सहानुभूतिपूर्वक कहा,"अरे,इतनी छोटी लड़की
और इतना भारी बोझ?"लड़की ने कहा,"बोझ?कौन सा बोझ?"राह्गीर ने उसके भाई
की तरफ इशारा करते हुये कहा,"इसका बोझ।"लड़की ने मुस्कुराते हुए कहा,"यह बोझ नहीं है;यह तो मेरा भाई है।"राह्गीर आवाक सा खाड़ा रह गया।

कहानी

कर्ज
जब ज्यादातर लोग अपने पर्स या पाकेटबुक्स में देखते हैं ,तो क्रेडिट कार्ड, बच्चों की तस्वीरों और हरे टिकटों के नीचे आमतौर पर मुड़ी-तुडी़ कविता रखी होती है।मैं कुछ समय पहले अपने पर्स की साफ सफाई कर रहा था।वहां पर मुझे ढे़र सारे आईओयू मिले,जिनमें कुछ का कर्ज तो मुझे ३० साल पहले चुकाना था।
अजीब बात यह है कि ये सारे आईओयू एक ही व्यक्ति के नाम है और मुझ पर उसका ढेर सारा कर्ज है।मुझे लगता है कि मुझे इसी समय उस कर्ज का हिसाब देना चाहिये।
मम्मी, क्या आप सुन रहीं हैं?
मम्मी,मुझे आपका बहुत सारा उधार चुकाना है बहुत सारी सेवाओं की कीमत अदा करनी हैं।उदाहरण के लिए,रात को आप पहरेदार का काम करती थीं।मेरे खासने और रोनेकी आवाज सुनकर आप जाग जाती थीं
और जब मैं रात को देर से घर लौटता था,तो आप चरमराते फर्श की आवाज सुनने का इंतजार करतीं रहती थीं।आपकी आँखॆ बाज की तरह तेज थीं और आप शेरनी की तरह दहाडती थीं,लेकिन आपका दिल बहुत विशाल था।मुझे आपकी कुक, शेफ और बेकर की सेवाओं का उधार चुकाना है-हैम बर्गर.टर्की,मछली बनाने और दो लडकों को बड़ा करने की सेवाओं का भी।मुझे आपकी सफाई की सेवाओं का उधार चुकाना है।आप हर दिन मेरे चेहरे और कानोंको साफ करतीं थीं-सारा काम हाथ से होता था-और छोटे से लडके के पैंट से बार बार धूल झाडती थीं,ताकि वह हमेशा बेदाग जिंदगी जिए।और बचपन के आंसू पोंछाना तथा बढ़ते बच्चे की समस्याओं को मिटाना,जो कोई लान्ड्री कभी नही कर सकती।

मुझे बाडीगार्ड के रूप में आपकी सेवाओं का उधार चुकाना है-तूफानों और बुरे सपनों और बुरे सपनों और युवाअवस्था की ढेर सारी डरावनी चीजों के आतंक से मुझे बचाने के लिये।
और ईश्वर जानता है कि बीमारी में मेरा ध्यान रखने के लिये मुझे आपका कितना उधार चुकाना है-अपने खसरे,गल्सुए,चोंटो कटने-फटने और बुखार में मेरी देखभाल की थी।और हमें डाक्टरी सलाह को नहीं भूलना है-ओह नहीं
-आपने मुझे बहुत सी महत्वपूर्ण बातें बताई है-घाव को खुजाओगे तो यह ठीक नहीं होगा मुझे आपका यह उधार भी चुकाना है
कि मैं जिस भी आवारा कुत्ते को घर ले आता था,आप उसे खिलाती पिलाती थीं।मुझे मनोरंजन के लिये भी आप का उधार चुकाना है-जिसकी वजह से घर बहुत मुश्किल दौर से गुजर पाया-दिवाली ,होलीऔर जन्म दिन के समारोह-और आपने बहुत ही कम खर्च ये समारोह मनाए।
मुझे निर्माण कार्य के लिये भी आपका उधार चुकाना है-पतंगे,आत्मविश्वास, आशाएं और सपने बनाने के लिये किसी तरह आपने उन सभी को आसमान तक पहुँचा दिया।और परीवार को ईकठ्ठा रखने के लिये भी मुझे आपका उधार चुकाना है,जिससेयह बुरे से बुरे थपेडो़ और झटकों के बावजूद खड़ा रह पाया।आपनें एक ऐसी ठोस नींव रखी,जिस पर मेरी जिन्दगीं का महल खडा़ हो सके।
मुझे लाने-ले जाने के लिए भी आपका उधार चुकाना है जीवन की उन आवश्यकताओं के पुर्ति के लिये,जो एक बढ़ते हुए बच्चे को पूरी करनी ही थीं।जैसे ऊंचे जूते,जिनमे बगल में छोटी जेब हो।और मम्मी एक चीज कभी नहीं भूल पाऊंगा-जब एप्पल पाई के सिर्फ दो टुकडे़ बचते थे और तीन लोग भूखे होते थे,तो आप ही होती थीं,जो अचानक यह फैसला करती थीं कि आपको एप्पल पाई नहीं चाहिए।मैंने सिर्फ चन्द चीजें गिनाई हैं।इनके अलावा और भी बहुत सी चीजे हैं,जिनके लिये मुझे उधार चुकाना है।जिस व्यक्ति को मुझे यह उधार चुकाना है,उसने बहुत सस्ते मे यह कार्य किया।उसने अपनी जरूरतों क त्याग करके यह सब किया।
मेरे आईओयू इतने ज्यादा हैं कि मै कभी उनका भुगतान कर सकता।लेकिन अच्छी बात यह है कि मैं जानता हूं कि वे सारे बिलों पे लिख देंगी,’पूरा अदा किया’शर्त सिर्फ इतनी है
कि मुझे उन्हें एक बार चूमना होगा और ये छ्ह शब्द कहने होंगे-
मम्मी मैं आपसे प्यार करता हूं।