रविवार, 9 मई 2010
क्यों परेशानी गले लगाते हो
एक युद्ध की कहानी जो वियतनाम में लड़ा गया |युद्ध अब समाप्त हो गया था |एक सैनिक जो युद्ध में बुरी तरह जख्मी हो गया था |
वह घर लौटना चाहता है|पर पहले वह अपने घर फोन लगता है और अपने माता पिता से कहता है की वह घर आ रहा है |
उसके माता पिता बहुत खुस होते है|वह फिर कहता है की मेरे साथ मेरा दोस्त भी है |उसके माता पिता कहते है हां हां अवश्य लाओ|फिर सैनिक कहता है की दरअसल बात यह है की मेरा दोस्त युद्ध में अपना एक पैर व हाथ गवा चुका है|
अब उसके माता पिता कुछ देर के लिए चुप हो जाते है तथा कहते है की क्यों परेशानी गले लगाते हो उसे उसके घर जाने दो|
वह सैनिक फिर फोन रख देता है|कुछ देर तक वह सोचता है तथा दूसरी मंजिल से छलांग लगा देता है |दरअसल उसी का हाथ व पैर युद्ध में जख्मी हो गया था.......................................
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें